देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’ के अन्तर्गत 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पिथौरागढ़ के नगर पालिका परिषद पिथौरागढ के अन्तर्गत आंतरिक सडकों की मरम्मत के लिये इस वित्तीय वर्ष हेतु 1 करोड़ रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ की विधानसभा धारचूला में विर्थी फॉल से खलिया टॉप, होकरा बालचन्द कुंड, खलिया से हीरामणि, दालीगाड से थाला एवं सैणराथी से थाला तक ट्रैकिंग रूट के निर्माण हेतु इस वित्तीय वर्ष हेतु 1 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
जनपद पिथौरागढ के खडकोट स्थित आवासीय बस्ती के समीप निकासी नाली एवं पिथौरागढ चण्डाक व जी.जी.आई.सी. खडकोट आन्तरिक मोटर मार्ग में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हेतु 93 लाख 27 हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा पुरोला के अन्तर्गत नगर पंचायत पुरोला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0-05 व 06 के आन्तरिक मार्गों में कराये गये निर्माण कार्यों हेतु 56 लाख 68 हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। जनपद हरिद्वार विधानसभा रानीपुर के अन्तर्गत नगर पालिका शिवाालिकनगर के नवोदय नगर कालोनी में सी.सी. द्वारा सड़क के निर्माण हेतु 23 लाख 32 हजार रुपये व नेहरू नगर कॉलोनी के सी.सी द्वारा सडक निर्माण किये जाने हेतु 23 लाख 34 हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। जनपद पौडी गढ़वाल के विधानसभा कोटद्वार में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) सिम्मलचौड में महिला नशा मुक्ति केन्द्र की मरम्मत कार्य हेतु 60 लाख 14 हजार रुपये की धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *