चमोली- अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती पर चली चमोली पुलिस की तलवार, जारी रहेगा अभियान, 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट,पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव,(IPS)  के नेतृत्व में चमोली पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 की परिकल्पना को साकार करने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

इस मुहिम में आगे बढ़ते हुए आज दिनांक 23/10/2023 को चमोली पुलिस ने राजस्व विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ नशा उन्मूलन अभियान चलाकर जनपद के पाणा,दुर्मी व पगना में 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट।नशा मुक्ति अभियान के तहत एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी द्वारा ग्रामीणों को भांग की खेती करने पर सम्बंधित के विरुद्ध होने वाली वैधानिक कार्यवाही की भी जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु जागरुक किया गया।

पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशामुक्ति अभियान में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने व जहां कही भी क्षेत्र में भांग की खेती व जंगली भांग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करने व क्षेत्र के नवयुवकों को चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई।पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस को लगातार नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

टीम-रा0उ0नि0 गौणा नीरज स्वरूप,होमगार्ड पीसी सुरेंद्र कुमार,वन दरोगा संजय कुमार,वन आरक्षी गोपाल सिंह ,एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, चंदन नागरकोटी (एसओजी) अंकित पोखरियाल (एसओजी),रविकांत आर्य (एसओजी)
अंकित सैनी ( वर्चुअल थाना),उ0नि0 दीपक जोशी कां0 पंकज मैखुरी कां0 अनिल रांटा पीआरडी दल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *