28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चले 03 दिवसीय उपवा दिवाली मेले का महामहिम राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ भव्य समापन
समापन समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा किया गया उपवा मैगजीन का अनावरण
नीट/जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को किया सम्मानित।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कलाकारों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समा
उपवा दिवाली मेले के दौरान आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पुलिस परिजनों के लिए आयोजित लकी ड्रा प्रतियोगिता में विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया पुरुस्कार वितरण
देहरादून- 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किये गये उपवा दिवाली मेले का आज दिनाँक 30/10/23 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड महोदय की गरिमामय उपस्थिति में भव्य समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए पुलिस परिजनों के कल्याणार्थ उपवा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान महामहिम राज्यपाल महोदय के कर कमलों से उपवा मैगजीन की लांचिंग की गयी तथा NEET/JEE में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के 05 बच्चों को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के दौरान इण्डियन आइडल फेम बॉलीवुड सिंगर कपिल थापा तथा अन्य कलाकारों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उपवा दिवाली मेले के दौरान विभिन्न जनपद/वाहिनियों द्वारा लगाये स्टालों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद/वाहिनियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के साथ-साथ पुलिस परिजनों के लिये आयोजित किये गये लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता के विजेताओं को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा पुरुस्कृत किया गया।