हरिद्वार- उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, के गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में कविता वाचन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में गुरुकुल परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ की श्रृंखला के अंतर्गत आज दिनांक 27.10.2023 को कविता वाचन एवं पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बीएएमएस स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र – छात्राओं , शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा अति उत्साह से प्रतिभाग किया गया। कविता वाचन प्रतियोगिता का विषय था “स्वस्थस्य स्वास्थय रक्षणम”। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमय पांडेय, द्वितीय स्थान प्रियांशी त्रिवेदी , तृतीय स्थान स्नेहा धौनी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था “Ayurveda for one health” जिसमे प्रथम स्थान शालिनी परिहार एवं मानसी बिष्ट, द्वितीय स्थान स्नेहा धोनी एवं मानसी कांडपाल तथा तृतीय स्थान रूबी, शिवानी सिंह एवं अदिति ने प्राप्त किया। इन छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती के दिन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन डा. विपिन कुमार अरोड़ा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. मीना रानी आहूजा, प्रो. गिर्राज प्रसाद गर्ग, प्रो. उत्तम कुमार शर्मा, प्रो. विपिन कुमार पांडेय, प्रो. अवधेश कुमार मिश्रा, प्रो. बालकृष्ण पंवार, प्रो. सुनील गुप्ता, प्रो. पुनिता पांडेय, डा. मयंक भटकोटी, डा. शीतल वर्मा, डॉ. शिखा पांडेय, डॉ. गरिमा, डा. अजय चौहान, डा. शशांक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।