जौनसार बाबर भू- अधिकार संरक्षण समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मुकेश सिंह तोमर
जौनसार बाबर क्षेत्र के आठ खतों के 40 गांव के ग्रामीणों लोगों ने 21 नवंबर 2023 को देहरादून पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिसमें 40 गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपना विरोध दर्ज किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने जनजातीय क्षेत्र के ग्रामीण लोगों ने अपने हक-हकूक के अधिकारों तथा वहां के प्राकृतिक सौदर्य और भौगोलिक स्थिति से छेड़छाड़ न करने के बारे में 40 गांव की ग्रामीणों ने अपना विरोध व्यक्त किया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा है कि जौनसार बाबर क्षेत्र में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण नियंत्रण का विरोध किया। जिसमें पुरानी व्यवस्था ही लागू रहे तथा जिससे जौनसारी जनजाति के लोगों की हक-हकूक के अधिकारों के साथ कोई परिवर्तन न किया जाय।
नई व्यवस्था लागू होने से जनजातीय समाज के रिति-रिवाज विलुप्त हो सकते है। इसलिए पुरानी ही व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीणों ने ज्ञानन देते हुए डीएम सोनिका देहरादून से आग्रह किया है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लागू होने से स्थानीय लोगों की कृषि आधारित आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। इससे जनजातियों के मूलभूत अधिकार प्रभावित होगें। जिस कारण से यहां की लोक संस्कृति, रहन-सहन, रिति-रिवाज, लोक मान्यताओं में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप बढ़ेगा। यहां की शांत वादियों की डेमोक्रेसी पूरी तरह बदलने से भविष्य के लिए परिणाम घातक सिद्ध होगें।
जौनसार बाबर के मूल निवासियों को प्राप्त विशेष प्रकार के हक-हकूक सुरक्षित रहे। जिससे बाहरी लोगों का हस्तक्षेप कम हो। भविष्य में आम व्यक्ति अनावश्यक कर से मुक्त रहे। यहां का कृषि क्षेत्र बना प्रभावित ना हो। इसलिए जौनसार बाबर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण लोग आज भी अपने छानी, मजरों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के तहत लाने-जाने के प्रयास नीति का पूर्णरूप से विरोध करते है। इस अवसर पर मड़ी समिति सहिया के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान, स्वराज सिंह चौहान पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिहं पूर्व प्रधान, धनसिहं तोमर, सालकराम जोशी, इंदर सिहं नेगी, रणवीर सिंह चौहान, अरविंद चौहान, गुमान सिंह तोमर, श्यामदत्त नौटियाल, मेहर सिंह चौहान, कुंदन सिंह चौहान, जयवीर सिंह चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य, जगत सिंह राणा, युद्धवीर सिंह चौहान, राजेन्द्र जोशी, अनिल जोशी, गंगा सिंह, मोहर सिंह चौहान, विरेंद्र सिंह रावत, चुन्नी लाल, भाव सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन दत्त जोशी, यशपाल रावत, दिनेश तोमर, बलवीर सिंह तोमर, धन दास आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।