द्रोणा महोत्सव का हुआ आगाज देश के लगभग 12 राज्यों से हैन्डीक्राफ्ट , जूट उद्योग , हथकरघा, अन्य कलाकार और कृषि आधारित उद्योग से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया।

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था द्वारा बताया गया कि सहस्त्रधारा रोड, निकट इंडियन पैट्रोल पम्प देहरादून में दिनांक 07 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2025 तक दस दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हो गया है जिसका आज प्रथम दिन था।

विशेष वार्ता में भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि आज द्रोणा महोत्सव का पहला दिन है जिसमे बुनकरो और हस्तशिल्पीयों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हैन्डीक्राफ्ट उत्पादो मेले मे बीड्स क्राफ्ट, लैदर क्राफ्ट, कैंडल क्राफ्ट, हैंड प्रिंटेड टेक्सटाईल, इम्ब्रौइड्री, ज़री क्राफ्ट, कारपेट्स मेकिंग, मेटल वेयर, आर्टिस्टिक ज्वैलरी, फोल्क पेंटिग, ग्रास क्राफ्ट,भीमल,कंङाली, मिलेटस , फ़नीचर, खाद्य सामग्री में मशहूर बीकानेर नमकीन आचार पापड़ । वेस्ट बंगाल के कांथा शिल्क साड़ी दुपट्टा ड्रेस मार्टियल के कपड़े इत्यादि अनेक प्रकार के उत्पाद ये उत्पाद प्रर्दशनी के साथ-साथ उचित दामों पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। मेले में आए लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। साथ ही बच्चों बड़ों के लिए झूले, विभिन्न फूड स्टाल भी लगाए गए है। साथ ही मशहूर कर्नाटक आदिवासी हेयर ऑयल वाले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे ।यह मेला हाथ से बने स्वदेशी उत्पादों को प्रचार कर आत्मनिर्भर भारत का संदेश देगा। लोगों ने फूड व्यंजन का भी भरपूर आनंद लिया। मेले में पहुंचे लोगों ने यहां पर ओडिशा राज्य के स्पेशल व्यंजनों का जायका भी चखा।कालीन एवं कार्पेट स्टाल में तथा कश्मीरी कपड़ों के स्टाल में भी खरीदार देखे गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *