जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकोट पहुंचकर     रा.इ.कॉ. नकोट में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने क्षेत्रवासियों की अधिकांश शिकायतों/समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर क्षेत्र के विकास में सुझाव साझा करने को कहा, ताकि उनको वित्तीय वर्ष 2025- 26 की योजना में शामिल किया जा सके। इस अवसर पर प्रशासक/प्रधान नकोट विनीता मखलोगा को जल जीवन मिशन में महत्वपूर्ण कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अधिकारियों द्वारा ‘जन सेवा‘ थीम पर 22 से 30 मार्च तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इसी तरह रात्रि चौपाल लगाई जा रही हैं। रात्रि चौपाल में जन समस्याओं के समाधान के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाने का मकसद यह है कि सभी क्षेत्रवासी दिनभर अपने दैनिक कार्यों के बाद स्वतंत्र होकर रात्रि चौपाल में पहुंच सके तथा ऑफिस टाइम में कार्यालय के कार्य भी प्रभावित न हो।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मनरेगा, समाज कल्याण, बाल विकास, चिकित्सा, पूर्ति, कृषि, पेयजल, लोनिवि, उद्यान, सिंचाई, राजस्व, विद्युत, शिक्षा आदि विभागों द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बाहर से गाड़ियों द्वारा आवारा पशु छोड़े जाने की शिकायत की तथा समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने पशु पालन विभाग के अधिकारी को ऐसे पशुओं की गणना कर गौशाला में शिफ्ट करने तथा पुलिस विभाग के अधिकारी को बाहर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखने को कहा।

क्षेत्रवासियों ने जंगली जानवरों से खेती-बाड़ी की सुरक्षा हेतु चैनलिंग फैंसिंग करने की बात कही, जिस पर कृषि अधिकारी को क्लस्टर में कार्य करने हेतु प्लान बनाने को कहा गया। उद्यान अधिकारी को प्रोपर बीज वितरण करने, फील्ड में जाकर चेक करने तथा पॉलीहाउस बढ़ाते हुए जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा। लोनिवि के अधिकारी को जिन सड़कों पर मालवा पड़ा है, उसे बरसात से पूर्व हटाने तथा सड़क निर्माण से टूटे आंतरिक मार्ग ओर पेयजल लाइनों को ठीक करने को कहा। प्रशासक प्रधान को समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया। पीएमजीएसवाई के अधिकारी को धर्मघाट रोड चौड़ीकरण का मुआवजा देने तथा सिमल्टा रोड पर एक मकान के पुश्ते का प्रस्ताव तैयार कर बारिश से पहले बनाने, एएमए जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था एवं व्यवस्थित रूप से कूड़ा निस्तारण करवाने, एआरटीओ को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या के समाधान हेतु व्यवस्था बनाने तथा ग्रामीणों को ऐसे अंत्योदय कार्ड धारक जिनका स्तर अंत्योदय मानक से ऊपर हो गया है, उन्हें स्वेच्छा से कार्ड जमा करने एवं पानी का दुरुपयोग न करने को कहा गया।

रात्रि चौपाल में क्षेत्रवासियों ने विद्यालय में विद्यालय भूमि का सीमांकन करने, चारदीवारी निर्माण एवं आउटसोर्स से सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने, क्षेत्र में समय-समय पर आधार कार्ड शिविर लगाने, बाजार में सामुदायिक शौचालय एवं पुलिस चौकी खोलने, टेढे़ विद्युत पोल ठीक करने व लाइन शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने नकोट में पंचायत भवन, पटवारी चौकी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, सस्ते गल्ले की दुकान, सीएससी सेंटर आदि का निरीक्षण कर संबंधितों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उनके द्वारा संबंधितों को पटवारी चौकी का रंग-रोगन एवं प्रांगण का मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने, चिकित्सालय में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने, अंत्योदय योजना के तहत मानकानुसार ऐसे कार्डधारकों, जिनका स्तर बढ़ा गया है, उन्हें चिन्ह्ति करने, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत प्रचार-प्रसार करने एवं रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर प्रशासक/ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र धनोला, सीएओ विजय देवराडी, डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि चंबा जगदीश खाती, प्रशासक/प्रधान दिवाड़ा पूनम नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *