Uttarakhand News- रुद्रप्रयाग हादसा: घबराने की जरूरत नहीं, प्रभावित यात्रियों के परिजनों को मिलेगी हर संभव सहायता – सीएम धामी….


देहरादून. रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरा एक टेंपो-ट्रेवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा था. घटना में 4 यात्रियों की मौत हुई है. वहीं 8 घायलों में से 4 गंभीर घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. जिनसे मिलने के लिए सीएम धामी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों को सभी घायलों का अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं सीएम धामी ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भी विश्वास दिलाया.

कब और कहां घटी थी घटना

जिले में बीते गुरुवार को घोलतीर इलाके में सुबह-सुबह बड़ा (Rudrapraya Bus Accident) हादसा हुआ था. जहां, यात्रियों से भरी एक टेंपो-ट्रेवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई थी. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी. घटना के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. हादसे का शिकार हुए कई यात्री अब भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *