Uttarakhand News: सोनप्रयाग में भूस्खलन से मुनकटिया मार्ग ध्वस्त, केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई – सीएम धामी बोले: सुरक्षा ही प्राथमिकता….


रुद्रप्रयाग. श्री केदारनाथ धाम से लौटते वक्त सोनप्रयाग में भूस्खलन होने से मुनकटिया मार्ग ध्वस्त हो गया. हादसे के बाद केदरानाथ यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. मामले को लेकर सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मौसम को देखकर यात्रा को बीच में रोका गया है. भविष्य में मौसम के अनुरूप हम यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.

जब यात्रा सुरक्षित होगी तो यात्रा आगे चलेगी. यात्रा में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी यात्रियों की सुरक्षा है. हमारे सभी जिलों के अधिकारी, आपदा प्रबंधन NDRF और SDRF पूरी तरह से तैयार है’.

बता दें कि केदारनाथ धाम के रास्ते में सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक मलबा गिर गया, जिसके कारण केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से ज्यादा तीर्थयात्री कल रात करीब 10 बजे से फंसे हुए थे. हालांकि SDRF ने उन्हें वहां से निकाल लिया है. सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से मार्ग बाधित हो गया.

पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल यात्रा को रोका गया है. जानकारी के मुताबिक स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है. यहां पर मार्ग खोले जाने का प्रयास जारी है.

Source link



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *