Uttarakhand News: उत्तराखंड में अगले छह दिन भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन और नदी जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी….


उत्तराखंड: मौसम विभाग ने आगामी पांच से छह दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश में कई स्थानों पर बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के चलते कई जगहों से भूस्खलन की खबरें भी आ रही हैं. साथ ही ज्यादा बारिश की की वजह से नदियों का जलस्तर पर बढ़ा हुआ है.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी पांच छह दिन गढ़वाल में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है.

उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चारधाम यात्रियों, पर्यटकों और प्रदेश के नागरिकों से अपील करता है कि मानसून अवधि में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त हो रहे अलर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए एहतियात बरतें. जागरूक रहें, सतर्क रहें.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *