Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की, जिलाधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रहने के दिए निर्देश…


उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड जीरो पर रहें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि के कारण सड़कों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें जल्द सुचारु किया जाए. पेयजल और विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में जल्द से जल्द सुचारु की जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित होने की स्थिति में लोगों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए. जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्व से की जाएं. उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन किया जाए.

सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के बाद अवस्थापना विकास से संबंधित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. सड़कों, पुलों, नालियों एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed