मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, परिवहन निगम के 43, सिंचाई विभाग 129 और 15 नलकूप मिस्त्रियों को मिला लेटर….


उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र अभ्यर्थियों और सिंचाई विभाग में नवचयनित 129 प्रारूपकारों और 15 नलकूप मिस्त्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

सीएम ने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आशा है कि आप सभी अपने कार्यस्थलों पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ सेवाएं देंगे.

सीएम ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों से किए गए वचनों को निभाने की दिशा में हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आज नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थियों को राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को दिए गए 10% क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत नियुक्ति प्रदान की गई है.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *