उत्तराखंड. उत्तराखंड विधानसभा ने शुरू की मानसून सत्र की तैयारी शुरू हो चुकी है. 19 अगस्त से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मानसून सत्र आहुत किया गया है. भराड़ीसैंण के विधानसभा भवन में ये सत्र आयोजित होगा. इससे पहले विधानसभा अध्यख ऋतू खंडूरी भूषण ने बैठक बुलाई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा, अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर ये बैठक बुलाई है. जिसमें मानसून सत्र की सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी.
बता दें कि इससे पहले 21 जुलाई को राज्यपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी थी. जिसमें कहा गया था कि ‘उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा को वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र के लिए मंगलवार, दिनांक 19 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे से विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण, जनपद चमोली में आहुत किया है.’ इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुमति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय चतुर्वेदी ने सत्र को लेकर आदेश जारी किया था.