Uttarakhand News: जिस देश के युवा ठान लें कि वे…’मुख्य सेवक युवा संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं से की बात, दिया खास संदेश…..


देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा कैम्प कार्यालय में आयोजित “मुख्य सेवक युवा संवाद” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा संकल्प लेकर लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े और कैरियर बनाते हुए उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे हों, तो माहौल अपने आप उत्साह से भर जाता है. मेरे अनुभवों ने मुझे बताया है कि “जिस देश के युवा ठान लें कि वे अपने देश को शिखर पर ले जाना चाहते हैं, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हमारे युवा सजग और जागरुक है. आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है, क्योंकि भारत का जन भी युवा है और भारत का मन भी युवा है. भारत अपने सामर्थ्य से युवा है. भारत अपने सपनों और चिंतन से युवा है.

उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के हजारों युवा सेना और डिफेंस सेवाओं में, सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में, स्टार्टअप्स और नए व्यवसायों में, बेहतरीन काम कर रहे हैं. आज यहां मौजूद वे युवा जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं या अन्य स्वरोजगार के कार्य प्रारंभ किए हैं, ये इसका स्पष्ट प्रमाण हैं. ये भी आपकी ही तरह ही संघर्ष और मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को आगामी 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं. परंतु भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना है और इस ध्येय को पूर्ण करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि ये “युवा संवाद” भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखण्ड की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है.



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed