सांसद खेल महोत्सव 2025 (विकासखण्ड स्तरीय) कार्यक्रम का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी


देहरादून– कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज सहसपुर स्थित मिनी स्टेडियम शंकरपुर में खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग देहरादून द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 (विकासखण्ड स्तरीय) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों के साथ कबड्डी खेलकर महोत्सव का शुभारम्भ किया।

दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, पिट्ठू समेत कई पारंपरिक एवं टीम खेलों को शामिल किया गया है, ताकि बच्चे और युवा खेलों के माध्यम से स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली का हिस्सा बनें।
मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को फिट इंडिया शपथ दिलाते हुए कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है और फिट इंडिया अभियान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

कैबिनेट मंत्री जोशी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज का युवा खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांसद नरेश बंसल को बधाई देते हुए कहा कि खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को आगे लाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बना रहे हैं। देश में खेलों को लेकर बड़े स्तर पर सुधार और प्रोत्साहन मिल रहा है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मिल रही सफलताओं में स्पष्ट दिखाई देता है।

मंत्री जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की खेल प्रतिभाएं आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से अपने कदम रख रही हैं। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया कि उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला। इस दौरान उन्होंने महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर, सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ बंसल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह सहित जिला युवा कल्याण के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Source link

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *