देहरादून-डॉ. सैनी को सम्मानित किया गया “इंडिया प्राईड आईकॉन अवॉर्ड 2023” से।अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के प्रदेश स्तर पर सांसद प्रतिनिधि शिक्षा डॉ. रविंद्र कुमार सैनी को शिक्षा तथा समाज सेवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए भारत सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर्ड तथा मान्यता प्राप्त संस्था आई.पी.आई. ए. ने “इंडिया प्राईड आईकॉन अवॉर्ड 2023” से सम्मानित किया है। आज विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर ने अपने हाथों से डा. सैनी को अवार्ड से सम्बंधित सर्टिफिकेट देते हुए बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी। संस्था ने डॉ. सैनी के शिक्षा क्षेत्र में तथा समाज सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात यह अवार्ड प्रदान किया है। डॉ. सैनी को शिक्षा क्षेत्र में समाज के सहयोग से विद्यालय के विकास करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा भी शिक्षा क्षेत्र के सर्वोच्च “शैलेश मटियानी पुरस्कार ” से सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत निर्धन बालिकाओं की शिक्षा में भी योगदान दिया जा रहा है। शिक्षा जगत के बड़े अधिकारी , सांसद, विधायक, आई. ए. एस. ऑफिसर , समाजसेवी उनके “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में सम्मिलित होकर योगदान दे चुके हैं और यह अभियान अनवरत रूप से जारी है। इसी अक्टूबर माह में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बालिकाओं की शिक्षा हेतु अपना योगदान प्रदान करेँगी। अवार्ड प्रदान करने वाली संस्था ने डॉ सैनी के शिक्षा तथा समाज सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण सप्रमाण मंगाया था जिसकी समीक्षा के पश्चात उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया है।